कुचल कर दूध विक्रेता की मौत

नानपुर : थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव में शनिवार की सुबह स्कॉर्पियो से कुचल कर एक दूध विक्रेता की मौत हो गयी. राम प्रेम राय दूध लेकर दुकानदार को देने जा रहा था. वह स्थानीय वार्ड संख्या-9 की वार्ड सदस्या प्रेमिया देवी का पति था. दुर्घटना में मौत की सूचना पर थानाध्यक्ष नफीस अहमद, सअनि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 4:26 AM
नानपुर : थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव में शनिवार की सुबह स्कॉर्पियो से कुचल कर एक दूध विक्रेता की मौत हो गयी. राम प्रेम राय दूध लेकर दुकानदार को देने जा रहा था. वह स्थानीय वार्ड संख्या-9 की वार्ड सदस्या प्रेमिया देवी का पति था.
दुर्घटना में मौत की सूचना पर थानाध्यक्ष नफीस अहमद, सअनि आरसी दास पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो (डीएल 1सी एम 3444) पर चालक के अलावा बरात के लोग सवार थे.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गाड़ी बहुआर गांव निवासी कैलाश राय की पोती के शादी में बरातियों को लेकर आया था. बरात रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सुगरी(मौना) निवासी जय नारायण राय के पुत्र नीतीश कुमार की थी. स्कॉर्पियो का चालक अहले सुबह गाड़ी लेकर कुछ बरातियों के साथ महुआगाछी दारू पीने गया था. वहां से लौटने क्रम में ही दुर्घटना हुई है. मृतक के पुत्र चुन्नु राय के बयान पर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version