जांच के बाद सीओ देंगे प्रमाणपत्र
डुमरा : धान अधिप्राप्ति के मामले पर डीएम डा प्रतिमा विशेष गंभीर है. इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, को लेकर बीच-बीच में डीएम के स्तर से समीक्षा की जाती है और इससे जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाता रहा है. शनिवार को भी डीएम ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. इस […]
डुमरा : धान अधिप्राप्ति के मामले पर डीएम डा प्रतिमा विशेष गंभीर है. इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, को लेकर बीच-बीच में डीएम के स्तर से समीक्षा की जाती है और इससे जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाता रहा है. शनिवार को भी डीएम ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. इस दौरान एक बार फिर कहा कि पैक्सों द्वारा खरीद किये गये धान की जांच के बाद ही सीओ प्रवर्तन प्रमाण-पत्र जारी करेंगे. इसी प्रमाण-पत्र के आधार पर पैक्स अध्यक्ष धान की बिक्री प्रखंड क्रय केंद्र पर कर पायेंगे.
किसानों को तुरंत भुगतान करें
बैठक में डीएम ने कहा कि क्रय केंद्र प्रभारी धान के एवज में पैक्सों को शीघ्र भुगतान करेंगे और पैक्स अध्यक्ष भी बिना विलंब के किसानों को भुगतान करेंगे. डीसीओ को पैक्सों से किसानों को उनके धान के पैसे का भुगतान समय पर कराने का निर्देश दिया गया.
जांच को दल का गठन
किस मिलर को कितना धान दिया गया और उसके एवज में कितना चावल की आपूर्ति की गयी, की जांच के लिए एक दल का गठन किया गया. इस दल के रिपोर्ट पर चावल आपूर्ति के लक्ष्य को हासिल नहीं करने वाले मिलरों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एडीएम देव नारायण मंडल, एसएफसी के जिला प्रबंधक शंभु नाथ तिवारी, डीएसओ रविकांत सिन्हा, डीसीओ वीरेंद्र कुमार, सभी एसडीओ, सीओ व क्रय केंद्र प्रभारी मौजूद थे.