चिकित्सकों की हड़ताल जारी
शिवहर : विभिन्न मांगों के समर्थन में संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही. 18 फरवरी से चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से चिकित्सा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इन चिकित्सकों द्वारा मांगों पर कार्रवाई होने तक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है. आंदोलन की रणनीति […]
शिवहर : विभिन्न मांगों के समर्थन में संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही. 18 फरवरी से चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से चिकित्सा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इन चिकित्सकों द्वारा मांगों पर कार्रवाई होने तक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है.
आंदोलन की रणनीति पर विमर्श
जिले में संविदा पर नियुक्त 13 चिकित्सक हैं. मांगों को ले चिकित्सकों ने सदर अस्पताल में धरना भी दिया. इससे पूर्व आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया.इनकी मांगों में सेवा को नियमित करने व बेसिक मानदेय 58 हजार करने के साथ हर वर्ष मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने समेत अन्य शामिल है. बैठक में डॉ रमण ने रिटायर की आयु सीमा 65 वर्ष करने, हर वर्ष सेवा के नवीकरण के आदेश को रद्द करने व आकस्मिक दुर्घटना होने पर मुआवजा देने व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की.
उनका कहना था कि अगर कोई बच्च पानी में डूब कर मर जाता है और उनके जैसा चिकित्सक मृत्यु प्रमाण पत्र देता है तो बच्च के परिवार को मुआवजा मिलता है. प्रमाण पत्र देने वाले चिकित्सक के साथ यदि इस तरह की बात होती है तो सरकार से कोई लाभ नहीं मिलता है. मौके पर संविदा चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ अनवर जमील, डॉ सुधीर कुमार, डॉ सुभाष कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ निराला व डॉ दीपक कुमार समेत अन्य मौजूद थे.