कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पर विचार

पुपरी : नगर के पंचमेश्वरनाथ मंदिर परिसर में सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष राम मनोहर दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजनैतिक कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अजरुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 2:27 AM

पुपरी : नगर के पंचमेश्वरनाथ मंदिर परिसर में सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष राम मनोहर दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजनैतिक कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अजरुन राय व विशिष्ट अतिथि के तौर पर विजय कुमार शाही मौजूद थे.

उक्त सम्मेलन में हर बूथ से दो से पांच कार्यकर्ता को शामिल होने को कहा गया. यहां से कार्यकर्ताओं को ले जाने की सारी जिम्मेदारी विजय कुमार शाही की होगी. मौके पर युवा अध्यक्ष सूरज कुमार, पूर्व मुखिया रामबाबू यादव, अरविंद कुमार अमित, मुन्ना ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, श्यामबाबू यादव, बेचन राय व राम कैलाश राय समेत अन्य मौजूद थे.

बोलेरो चालक पर केस

सीतामढ़ी : गाढ़ा-डुमरा रेलवे स्टेशन के बीच गेट नंबर-30 का विंब सोमवार को एक बोलेरो की ठोकर से टूट गया. गेटमैन के सख्त होने पर चालक बोलेरो को छोड़ कर फरार हो गया. इसकी पुष्टि करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम ने बताया कि बोलेरो को जब्त कर लिया गया है. गेटमैन के आवेदन पर चालक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version