महादलित मंच ने सीएम का पुतला दहन किया

शिवहर : जिले के लालगढ़ चौक पर भाजपा महादलित मंच के जिलाध्यक्ष रघुनंदन राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. मौके पर उपाध्यक्ष सुभाष राम ने कहा कि नीतीश कुमार ने दलितों के साथ छल किया है. उन्होंने मांझी को अपमानित करने का काम किया है. बिहार की जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 2:28 AM
शिवहर : जिले के लालगढ़ चौक पर भाजपा महादलित मंच के जिलाध्यक्ष रघुनंदन राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. मौके पर उपाध्यक्ष सुभाष राम ने कहा कि नीतीश कुमार ने दलितों के साथ छल किया है. उन्होंने मांझी को अपमानित करने का काम किया है. बिहार की जनता उनकी मंशा समझ चुकी है.
समय आने पर मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. कहा कि महादलित के नाम पर राजनीति के चलते ही मांझी को मुख्यमंत्री के कुरसी से हटाया गया है. महादलित समुदाय अब इस बात को पूरी तरह समझ चुके हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को इसका कीमत चुकाना होगा. मौके पर पंचायत अध्यक्ष चीनी राम, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश राम व भाजपा नेता जितेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version