गैस एजेंसी में तोड़फोड़, सड़क जाम
नाराजगी : सिलिंडर नहीं मिलने से आक्रोशित थे उपभोक्ता, काउंटर के शीशे तोड़े बाजपट्टी : स्थानीय साधु भारत गैस एजेंसी से बुधवार को रसोई गैस नहीं मिलने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने काउंटर पर तोड़फोड़ किया. एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन करने के साथ नारेबाजी की. बाद में बैंक चौक के समीप सीतामढ़ी-पुपरी पथ को जाम कर […]
नाराजगी : सिलिंडर नहीं मिलने से आक्रोशित थे उपभोक्ता, काउंटर के शीशे तोड़े
बाजपट्टी : स्थानीय साधु भारत गैस एजेंसी से बुधवार को रसोई गैस नहीं मिलने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने काउंटर पर तोड़फोड़ किया. एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन करने के साथ नारेबाजी की. बाद में बैंक चौक के समीप सीतामढ़ी-पुपरी पथ को जाम कर दिया.
कालाबाजारी का आरोप
बताया गया है कि बुधवार की सुबह होते ही उपभोक्ता गैस एजेंसी के काउंटर पर जमा होने लगे. देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जुट गयी. सबों के हाथों में गैस का कार्ड था. एजेंसी के कर्मियों ने कहा कि अभी गैस नहीं है. होली जैसे मौके पर गैस एजेंसी के कर्मी से ऐसी बात सुनते ही उपभोक्ता आक्रोशित हो गये और काउंटर पर तोड़-फोड़ शुरू कर दी. काउंटर का शीशा टूट गया. उपभोक्ता एजेंसी पर गैस की कालाबाजारी करने का आरोप लगा रहे थे.
पहुंचे बीडीओ व थानाध्यक्ष
बीडीओ ओम प्रकाश व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा कर शांत किया. उपभोक्ताओं का कहना था कि पांच व सात फरवरी को गैस की ऑनलाइन बुकिंग करायी थी. अब तक गैस नहीं मिला है. बीडीओ व थानाध्यक्ष ने लोगों से गैस का कार्ड लिया और पुरजा कटवाने की प्रक्रिया शुरू करायी.
तब जाकर लोग शांत हो गये और जाम समाप्त किया. एजेंसी संचालक से संपर्क नहीं हो सका. कर्मियों ने बताया कि उनके यहां जितने उपभोक्ता हैं, उसके अनुरूप गैस का आवंटन नहीं मिलता है. इसी कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है.गैस एजेंसी के खिलाफ 27 फरवरी को उपभोक्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया था.