पिया संग खेलब होली यही फागुन में..
शिवहर : जिले के विभिन्न स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया. इस दौरान लोग रंग-गुलाल एवं अबीर के विभिन्न रंगों से सरोबार रहे. जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डीजे एवं आर्केष्टर्र पर बजते होली गीत ने लोगों को मंत्र मुग्ध किया. जिले के कोदिया गांव में बसपा […]
शिवहर : जिले के विभिन्न स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया. इस दौरान लोग रंग-गुलाल एवं अबीर के विभिन्न रंगों से सरोबार रहे. जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डीजे एवं आर्केष्टर्र पर बजते होली गीत ने लोगों को मंत्र मुग्ध किया.
जिले के कोदिया गांव में बसपा नेता अंगेश कुमार सिंह के आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए. वहीं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी होली मिलन समारोह की सजी महफिल में जान डाल दी. आर्केष्ट्रा पर थिरकती कलाकारों की होली गीतों से लोग झूम उठे.
डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह, एसपी शिव कुमार झा, एसडीओ लालबाबू सिंह, एसडीपीओ दीपक रंजन सहित अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. बसपा नेता अंगेश कुमार सिंह एवं समाज सेवी अलख सिंह अतिथियों का स्वागत में लगे रहे. महिला कलाकारों ने होली गीत गा कर समां बांध दी. इधर, प्रजापिता ब्रrा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिवहर मेंहोली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बहन भारती ने होली के महत्व को रेखांकित किया. मौके पर आरआर कॉलेज के प्राचार्य उमेश नंदन सिंह समेत अन्य लोगों ने एक-दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी.