पूर्व सीएम के निधन पर शोकसभा

शिवहर : पूर्व सीएम रामसुंदर दास के निधन पर स्थानीय जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर स्थानीय विधायक मो सरफुद्दीन ने कहा कि पूर्व सीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 12:38 AM
शिवहर : पूर्व सीएम रामसुंदर दास के निधन पर स्थानीय जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर स्थानीय विधायक मो सरफुद्दीन ने कहा कि पूर्व सीएम रामसुंदर दास समाजवादी सोच वाले नेता थे.
वे हमेशा दबे-कुचले की आवाज उठाते रहे. इधर, जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नथुनी चौधरी ने एक शोकसभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. जदयू कार्यालय में आयोजित शोकसभा में प्रदेश जदयू सलाहकार समिति के सदस्य हरिद्वार राय पटेल, जिला महासचिव सह प्रवक्ता विजय विकास, जदयू नेता जनार्दन साह, राजेश कुमार शर्मा, राम एकबाल राय क्रांति, सुनील राम, प्रमोद सिंह, केदार सहनी, रामनाथ पटेल, जोखन मांझी, ब्रजेश गुप्ता, हरिकांत प्रसाद व मगनदेव प्रसाद समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version