वर्तमान सरकार किसान विरोधी : रालोसपा
कार्यालय में पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में रविवार को कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें पांच अप्रैल को पटना में होने वाली रैली को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यकर्ताओं से रैली में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की गयी. प्रेक्षक ने की समीक्षा: पार्टी प्रेक्षक जय मंगल कुशवाहा […]
कार्यालय में पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में रविवार को कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें पांच अप्रैल को पटना में होने वाली रैली को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यकर्ताओं से रैली में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की गयी.
प्रेक्षक ने की समीक्षा: पार्टी प्रेक्षक जय मंगल कुशवाहा ने रैली की अब तक की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान सरकार के किसान विरोधी कार्य को लेकर प्रतिकार रैली आयोजित की गयी है. किसान विरोधी इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया.
कहा कि जिले में खाद की कालाबाजारी जोरों पर है. महंगाई चरम पर है और सरकार सोयी हुई है. कुरसी की लड़ाई में उलझी वर्तमान सरकार किसान विरोधी है. गन्ना किसानों का भुगतान लंबित है. जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इस सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयारी है. मौके पर दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ पासवान, मो कैसर आलम व डुमरी कटसरी प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.