17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारड़ पुल पर पहुंच पथ नहीं बना, तो आंदोलन

शिवहर : बेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान के प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने डीएम से बेलसंड-छतौनी पथ में बागमती नदी पर मारड़ पुल से संबंधित निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं कराये जाने पर आंदोलन किया जायेगा. श्री चौहान ने डीएम को […]

शिवहर : बेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान के प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने डीएम से बेलसंड-छतौनी पथ में बागमती नदी पर मारड़ पुल से संबंधित निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं कराये जाने पर आंदोलन किया जायेगा.
श्री चौहान ने डीएम को बताया है कि नाबार्ड ऋण योजना के तहत मारड़ घाट पर निर्मित उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के टू लेन वाले पहुंच पथ में कल्वर्ट निर्माण, कैटल पास निर्माण बचाव कार्य, भू-अर्जन समेत 2.10 किमी पहुंच पथ के लिए कुल 1989.33 लाख की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. जून 2014 में इसके लिए करीब 20 लाख रुपये का आवंटन भी प्राप्त हुआ, पर संबंधित अभियंता व संवेदक की उदासीनता के चलते अब तक कार्य शुरू नहीं कराया गया है.
उनका आरोप है कि संवेदक व अभियंता मिलीभगत कर खास कर बरसात में काम कराना चाहते हैं ताकि कार्य की खानापूर्ति कर राशि का बंदरबांट आसानी से किया जा सके. बताया गया है कि उक्त पहुंच पथ के निर्माण नहीं होने से लोगों के आवागमन में काफी परेशानी होती है और करोड़ों की लागत से बना यह पुल नकारा साबित हो रहा है. कार्य पूरा नहीं कराये जाने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और प्रशासन, अभियंता व संवेदक कुंभकर्णी निद्रा में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें