Loading election data...

आरटीपीएस के मामलों का शीघ्र करें निष्पादन : डीएम

शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. मौके पर डीएम श्री सिंह ने लोक सेवा अधिकार से संबंधित लंबित सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया. साथ हीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष प्रतिनिधि के शिवहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 1:01 AM
शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. मौके पर डीएम श्री सिंह ने लोक सेवा अधिकार से संबंधित लंबित सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया. साथ हीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष प्रतिनिधि के शिवहर आगमन को लेकर अद्यतन रिपोर्ट सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया.
आगामी 14 मार्च को आयोजित जिला अनुश्रवण समिति की बैठक को लेकर अनुपालन प्रतिवेदन सुपुर्द संबंधित विषयों की समीक्षा की गयी. राजस्व की समीक्षा के दौरान रैन बसेरा, दखलदहानी व राजस्व वूसली की समीक्षा की गयी. डीएम ने मासिक प्रतिवेदन विलंब से जमा करने वाले विभागों पर नाराजगी व्यक्त किया और प्रतिमाह के पांच तारीख तक प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया.
कई मामलों का निष्पादन
बैठक के दौरान विधानसभा व विधान परिषद प्रश्नोत्तरी संबंधित लंबित सभी मामलों का निष्पादन किया गया. मुख्यमंत्री जनता दरबार, सीडब्ल्यूजेसी व जनशिकायत से संबंधित मामलों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया. वहीं सूचना का अधिकार अधिनियम का वार्षिक प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में जमा करने को कहा गया. मौके पर भू-अर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार, सीएस डा आरपी स्वेतांगी व बीडीओ आलोक कुमार शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.
गिरफ्तारी की मांग
शिवहर : पूर्वी चंपारण रमेश नंदन शर्मा ने एसपी को एक आवेदन देकर थाना कांड संख्या 74/2014 के अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की है. बताया है कि अभियुक्त के विरूद्ध कुर्की-जब्ती का वारंट जारी है, पर अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version