भाकपा ने सरकार पर साधा निशाना

शिवहर : भाकपा ने अपने छठे जिला सम्मेलन के अवसर पर पार्टी द्वारा पूरे नगर में हजारों की संख्या में जिला मंत्री शत्रुघ्न सहनी के नेतृत्व में जुलूस निकाला.इस दौरान राज्य व केंद्र सरकार पर जन विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए विरोध में नारेबाजी की गयी. जिला समाहरणालय मैदान पहुंच कर जुलूस, कार्यकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 12:46 AM

शिवहर : भाकपा ने अपने छठे जिला सम्मेलन के अवसर पर पार्टी द्वारा पूरे नगर में हजारों की संख्या में जिला मंत्री शत्रुघ्न सहनी के नेतृत्व में जुलूस निकाला.इस दौरान राज्य व केंद्र सरकार पर जन विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए विरोध में नारेबाजी की गयी. जिला समाहरणालय मैदान पहुंच कर जुलूस, कार्यकर्ता सम्मेलन में बदल गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जनक राय व संचालक शत्रुघ्न सहनी द्वारा किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना के भाकपा कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार सिंह व राज्य के आये सम्मेलन पर्यवेक्षक सह मुख्य वक्ता अजय कुमार सिंह के उपस्थिति में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य के जन विरोधी नीति के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. कहा कि, मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण बिल लागू कर यह साबित कर दिया कि ये पूंजीपतियों की सरकार है. किसान, मजदूर व खुदरा व्यापारियों को मारने का काम कर रही है. केंद्र व राज्य सरकार की नति देश को गुलामी के कगार पर ले जायेगी. मौके पर सचिव जगनारायण साह, रामनरेश कुमार, फॉर वार्ड ब्लॉक के जिला महासचिव धर्मेद्र कुमार, राघवेंद्र कुमार, बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान जद यू विधायक के पति सह जद यू के वरीय नेता राणा रणधीर सिंह चौहान की उपस्थिति स्थानीय लोग व दूसरे दल के नेताओं के बीच चर्चा का विषय बनी रही थी.

Next Article

Exit mobile version