कदाचारमुक्त होगी मैट्रिक परीक्षा
शिवहर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में मैट्रिक परीक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया. एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी को नहीं बैठाने के साथ-साथ गड़बड़ी पैदा करने वालों पर कार्रवाई करने […]
शिवहर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में मैट्रिक परीक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया. एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी को नहीं बैठाने के साथ-साथ गड़बड़ी पैदा करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
डीइओ वर्षा सहाय ने बताया कि जिले में कुल 5464 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे. जिसमें छात्रों की संख्या 2776 व छात्र 2688 है. पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये है. जिसमें प्रोजेक्ट गल्र्स हाइ स्कूल शिवहर, नवाब उच्च विद्यालय शिवहर, उच्च विद्यालय फतेहपुर, उच्च विद्यालय कुशहर व आदर्श मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सीट फ्लान परीक्षा केंद्र पर सटा रहेगा. प्रतिनियुक्त शिक्षक बच्चों के रूम नंबर सीटिंग व्यवस्था के लिए गाइड का काम करेंगे.
डीइओ ने शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए अभिभावकों को सहयोग करने की अपील की. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए केंद्र पर पेयजल व डेस्क -बेंच समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी. परीक्षा केंद्र के आसपास रहने वाले अभिभावकों पर भी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसपी शिव कुमार झा, डीडीसी अशोक कुमार सिंह, डीएसपी दीपक रंजन व एसडीओ लालबाबू सिंह समेत अन्य मौजूद थे.