Loading election data...

रसोई गैस को ले सड़क जाम

शिवहर : स्थानीय शिवा एचपी गैस एजेंसी से गैस की आपूर्ति नहीं होने पर दर्जनों उपभोक्ताओं ने गुरुवार को एजेंसी के समीप शिवहर-पिपराही मुख्य पथ को जाम किया. करीब दो घंटा बाद पहुंचे बीडीओ आलोक कुमार शर्मा व थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद ने समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. जाम करने वालों में शामिल पिपराही की वीणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 7:46 AM

शिवहर : स्थानीय शिवा एचपी गैस एजेंसी से गैस की आपूर्ति नहीं होने पर दर्जनों उपभोक्ताओं ने गुरुवार को एजेंसी के समीप शिवहर-पिपराही मुख्य पथ को जाम किया. करीब दो घंटा बाद पहुंचे बीडीओ आलोक कुमार शर्मा व थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद ने समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया.

जाम करने वालों में शामिल पिपराही की वीणा पांडेय, शिवहर की कलावती व राजू कुमार, लक्ष्मीपुर की सुनीता देवी व नया गांव के दया शंकर समेत अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि एजेंसी पर गैस के लिए दो दिन से लाइन में लग रहे है, लेकिन गैस की आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिसके चलते उनके घर में चुल्हा-चौकी बंद है. वही, गैस के अवैध कारोबारी व बिचौलियों की चांदी कट रही है. बताया कि एजेंसी से जो गैस की आपूर्ति की जाती है, उसके वजन में कमी रहती है. उक्त मामले की बाबत एजेंसी के प्रतिनिधि समीर के मोबाइल नंबर-9708461561 पर तीन बार कॉल किया गया. रिंग हुआ, पर कॉल रिसीव नहीं किया गया. फलत: गैस की आपूर्ति नहीं करने समेत अन्य आरोपों की बाबत एजेंसी प्रतिनिधि से जानकारी नहीं मिल सकी.

Next Article

Exit mobile version