सर, पैक्स अध्यक्ष धान खरीद से कर रहे इनकार
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीडीसी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां फरियादियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. समस्याओं से अवगत होने के बाद डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुरनहिया निवासी योगेंद्र प्रसाद सिंह, रघुनाथ साह, विनोद […]
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीडीसी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां फरियादियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. समस्याओं से अवगत होने के बाद डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
पुरनहिया निवासी योगेंद्र प्रसाद सिंह, रघुनाथ साह, विनोद साह व प्रमोद कुमार ने बताया कि वे लोग 200 क्विंटल उपलब्ध धान को बेचना चाहते हैं, लेकिन पैक्स अध्यक्ष धान क्रय से इनकार कर रहे हैं. लड़की की शादी है, लेकिन धान क्रय नहीं होने के कारण आर्थिक कठिनाई उत्पन्न हो रही है. बंकुल निवासी उर्मिला देवी ने कहा कि वह भूमिहीन है, उसे जमीन चाहिए. छतौनी निवासी सुरेंद्र मंडल ने बताया कि घर से जुड़े आम रास्ता के जमीन को कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. मोहारी निवासी रामपरी देवी, ललिता देवी, कौशल्या देवी, तेजन पासवान, सोना देवी एवं मीना देवी ने जमीन की मांग की.
हरनाही निवासी बह्मदेव राय का कहना था कि पंचायत भवन की जमीन है, जिसे स्थानीय ग्रामीण शंकर साह द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है. चमनपुर निवासी मुखीचंद्र साह ने कहा कि 18 वर्षीय पुत्र की मृत्यु अगस्त माह में डूबने के कारण हो गयी, किंतु सरकारी अनुदान नहीं मिला है. इधर राजकीय मध्य विद्यालय सुगिया चनऊ टोला के सेवानिवृत शिक्षक उमाशंकर साह का कहना था कि 31 मई 2014 को सेवानिवृत हो गये. एसीपी का लाभ मिल रहा है, किंतु डीइओ कार्यालय मूल सेवा पुस्तिका देने में आनाकानी कर रहा है. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, डीपीओ आइसीडीएस जहांगीर आलम, पंचायती राज पदाधिकारी मो शिगतुल्लाह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
आरोप की हुई जांच
शिवहर. सीओ सह एमओ मनोज कुमार ने रोहुआ पंचायत के डीलर कमलेश सिंह के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जांच की. सीओ श्री कुमार ने बताया कि गत दिन ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन देकर खाद्यान्न व केरोसिन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी.