17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋण वितरण में तेजी लाएं बैंक : डीएम

शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की एक बैठक हुई. मौके पर बैंकों के साख जमा अनुपात पर संतोष व्यक्त किया गया. वहीं नयी बैंक शाखाओं को ऋण वितरण प्रक्रिया तेज करने की सलाह दी गयी. बताया गया कि […]

शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की एक बैठक हुई. मौके पर बैंकों के साख जमा अनुपात पर संतोष व्यक्त किया गया. वहीं नयी बैंक शाखाओं को ऋण वितरण प्रक्रिया तेज करने की सलाह दी गयी. बताया गया कि सितंबर 14 के अंतिम तिमाही में जमा शाख अनुपात 43.36 प्रतिशत रहा.
बैठक में डीएम ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जो भी आवेदन बैंक शाखाओं को प्रेषित की गयी है. इसके तहत अधिक से अधिक संख्या में ऋण स्वीकृति व वितरण की सलाह दी गयी. वहीं केसीसी व डेयरी के प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया.
जीविका के तहत समूह का खाता खोलने व ऋण उपलब्ध कराने में तेजी लाने के लिए शाखा प्रबंधकों को कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया गया. जबकि घरेलू गैस धारकों का खाता 31 मार्च 2015 तक शत-प्रतिशत खोलने का निर्देश दिया गया ताकि अप्रैल माह से उपभोक्ता को कोई कठिनाई नहीं हो. वहीं एटीएम को 24 घंटे संचालित करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर डीडीसी अशोक कुमार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, पटना के प्रबंधक ऋतुराज, डीडीएम नबार्ड आरपी सिंह, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक प्रदीप कुमार व बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान के निदेशक एसके सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें