10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पंचायत के लिए 10.69 करोड़ का बजट

शिवहर : नगर पंचायत की एक बैठक नगर अध्यक्ष चंद्रकला देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2015-16 में विभिन्न श्रोतों से प्राप्त राशि 10,69,22 495 के विरुद्ध 9,98,60911 रुपये खर्च करने का बजट पारित किया गया. इस दौरान नगर पंचायत निधि कोष से सभी पार्षदों के लिए दो-दो लाख पार्षद कोष […]

शिवहर : नगर पंचायत की एक बैठक नगर अध्यक्ष चंद्रकला देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2015-16 में विभिन्न श्रोतों से प्राप्त राशि 10,69,22 495 के विरुद्ध 9,98,60911 रुपये खर्च करने का बजट पारित किया गया. इस दौरान नगर पंचायत निधि कोष से सभी पार्षदों के लिए दो-दो लाख पार्षद कोष का निर्धारण किया गया.
बैठक में पेयजल आपूर्ति मद में 2,48,620 55 रुपये, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में 40,70000 रुपये, 13वें वित्त आयोग में 20,33,820 रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया. जबकि बीआरजीएफ में 43,45,238 रुपये व मुख्यमंत्री नगर विकास मद में 71,16, 341 रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया.
भवन मद में 87.20 लाख
कार्यलय भवन निर्माण मद में में 87,20,938 रुपये, चतुर्थ राज्य वित्त आयोग में 79,81,635 रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया. वहीं पथ निर्माण जीर्णोद्धार मद में 16,93,995 रुपये, समविकास योजना के लिए 72,91,003 रुपये, कन्या विवाह मद में 14 लाख 08 हजार रुपये, समाजिक सुरक्षा पेंशन व कार्यलय व्यय में एक करोड 15 हजार 82 रुपये व कबीर अंत्येष्टि मद में पांच लाख 94 हजार के साथ वेतन- भत्ता व मानदेय आदि मद मे आवश्यकतानुसार खर्च करने का निर्णय लिया गया. बैठक में तकनिकी व योजनाओं को कार्यान्वयन की स्वीकृति दी गयी. सशक्त स्थायी समिति द्वारा लिए गए निर्णय को अनुमोदित किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी, गिरिश नंदन सिंह कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मोहन राम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें