Advertisement
13 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली
शिवहर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में विधिक सेवा प्राधिकार के तहत लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने कहा कि इस वर्ष यह दूसरी लोक अदालत है. यहां बिना किसी खर्च के मामले का निष्पादन होता है. लोगों से अपील […]
शिवहर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में विधिक सेवा प्राधिकार के तहत लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने कहा कि इस वर्ष यह दूसरी लोक अदालत है. यहां बिना किसी खर्च के मामले का निष्पादन होता है.
लोगों से अपील की कि लोक अदालत में मामला ला कर उसका नि:शुल्क निष्पादन कराये. जिला जज सुषमा सिन्हा व एसपी शिव कुमार झा ने भी लोगों को लोक अदालत की उपयोगिता व यहां से मिलने वाली सुविधाओं की बाबत विस्तार से जानकारी दी.
इन मामलों का निष्पादन
राजस्व से संबंधित 237 मामले निष्पादित किये गये. भूमि निबंधन संबंधित 6971 मामलों में 11 करोड़ पांच लाख 67 हजार 111 रुपये का सेटलमेंट किया गया. बीएसएनएल से संबंधित 86 मामले में 3 लाख 603 एवं भूमि अधिग्रहण के 105 मामले में 2 करोड़ 24 लाख 3576 रुपये की वसूली की गयी. मौके पर सब जज प्रथम, विनय कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, सुभाष चंद्र, सीओ दिनेश कुमार, जीपी कृष्णनंदन सिंह, जिला बार एसोसिएशन के सचिव शिशिर कुमार, अधिवक्ता अमलेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement