शिवहर : पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने डकुमरी कटसरी के बहुआरा रामवन समेत कई गांव का दौरा कर भाजपा का सदस्य बनने के लिए लोगों को प्रेरित किया. इस दौरान दर्जनों लोगों को मोबाइल से पार्टी का सदस्य बनाया गया. मौके पर भाजपा नेता उमाशंकर शाही, जगदीश राय, दिनेश कुमार व वसंत कुमार मौजूद थे.
बेला : भाजपा किसान मोरचा के जिला उपाध्यक्ष रामनरेश साह ने कन्हमा, बेला मछपकौनी व सिरसिया पंचायत में कैंप लगा कर ऑन लाइन भाजपा की सदस्यता के लिए 300 लोगों को सदस्य बनाया. मौके पर शंकर मंडल, वीरेंद्र प्रसाद व पूर्व मुखिया चंदेश्वर साह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.