तरियानी थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित
तरियानी : एसपी शिव कुमार झा ने तरियानी थानाध्यक्ष संयज कुमार राय को निलंबित कर दिया है. पटना से आयी निगरानी टीम ने पूरे मामले को गोपनीय रखा था. थानाध्यक्ष के हत्थे चढ़ने की जानकारी एसपी को भी नहीं हो पायी थी. उन्होंने मुजफ्फरपुर निगरानी एसपी दिलीप कुमार मिश्र को फोन कर पूरे मामले की […]
तरियानी : एसपी शिव कुमार झा ने तरियानी थानाध्यक्ष संयज कुमार राय को निलंबित कर दिया है. पटना से आयी निगरानी टीम ने पूरे मामले को गोपनीय रखा था. थानाध्यक्ष के हत्थे चढ़ने की जानकारी एसपी को भी नहीं हो पायी थी. उन्होंने मुजफ्फरपुर निगरानी एसपी दिलीप कुमार मिश्र को फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष के गिरफ्तार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.
दो दारोगा ने की हाथापाई
पकड़े जाने के दौरान विजिलेंस के सदस्यों से थाना के दो दारोगा राम प्रवेश यादव व प्रेम शंकर यादव ने हाथापाई की. थानाध्यक्ष ने निगरानी की गिरफ्त से छूटने का प्रयास किया. लेकिन उनकी एक नहीं चली.
उधार के पैसे के लिए की मारपीट
राकेश के चाचा की किराना की दुकान है. दुकान से उधार में लिये गये समान का 700 रुपये नहीं देने को लेकर मारपीट हुई थी. थानाध्यक्ष के मिली भगत से आरोपितों ने उनलोगों के 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया था. सुजीत कुमार, संजय साह, राकेश कुमार, दिनेश कुमार व अखिलेश कुमार का नाम पर्यवेक्षण रिपोर्ट से हटाने के लिए रिश्वत की मांग की गयी थी.