रंगदारी नहीं देने पर पीटा
पुपरी : नगर के वार्ड संख्या दो निवासी रामनाथ प्रसाद के पुत्र श्रवण कुमार द्वारा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, पुपरी के न्यायालय में दायर परिवार के आलोक में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें ग्रामीण सीताराम मुखिया, बैजू मुखिया, श्याम मुखिया व कोलवर मुखिया समेत नौ लोगों को नामजद किया गया है. बताया गया है […]
पुपरी : नगर के वार्ड संख्या दो निवासी रामनाथ प्रसाद के पुत्र श्रवण कुमार द्वारा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, पुपरी के न्यायालय में दायर परिवार के आलोक में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें ग्रामीण सीताराम मुखिया, बैजू मुखिया, श्याम मुखिया व कोलवर मुखिया समेत नौ लोगों को नामजद किया गया है.
बताया गया है कि 16 फरवरी को उक्त आरोपित उनके मिठाई की दुकान में एक हुजूम बना कर प्रवेश किये और मारपीट करते हुए लूटपाट की. विरोध करने पर दुकान के सामग्री को फेंक कर बरबाद कर दिया.
क्या है पूरा मामला
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है आवेदक सब्जी मंडी में मिठाई की दुकान करते हैं, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण होता है. आरोपितों द्वारा पूर्व से ही रंगदारी मांगी जा रही थी. नहीं देने पर विगत 16 फरवरी को 30-40 अज्ञात लोगों के साथ उनके दुकान में घुस गये. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया और नगद 28 हजार लूट लिया और हजारों की संपत्ति नष्ट कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.