सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से मिलेगी पेंशन
शिवहर .डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने सभी बीडीओ व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को विभिन्न तरह के पेंशन का वितरण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से करने का निर्देश दिया है. कहा है कि पेंशनधारियों का डाटा बेस तैयार कर जिला के वेबसाइट पर प्रदर्शित करें, ताकि लाभार्थियों की संख्या के आधार […]
शिवहर .डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने सभी बीडीओ व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को विभिन्न तरह के पेंशन का वितरण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से करने का निर्देश दिया है. कहा है कि पेंशनधारियों का डाटा बेस तैयार कर जिला के वेबसाइट पर प्रदर्शित करें, ताकि लाभार्थियों की संख्या के आधार पर राज्य सरकार से आवंटन की मांग की जा सके.
डीएम ने सभी पंचायत सचिव, विकास मित्र किसान सलाहकार व इंदिरा आवास सहायक को पंचायत के सभी वार्डो में 18 से 25 मार्च तक शिविर लगा कर पेंशनधारियों के बैंक पासबुक की छाया प्रति प्राप्त करने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा है कि अगर किसी पेंशनधारी का खाता नहीं खुला है तो आवंटित वार्डो में प्रतिनियुक्त कर्मी बैंक में खाता खुलवाना सुनिश्चित करेंगे. जिन पेंशनधारियों का डाटा इंट्री नहीं हुआ है, उसकी सूची प्राप्त कर जिला स्तर पर मार्च के अंत तक इंट्री कराने का निर्देश दिया गया है. जिन पेंशनधारियों की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम के सामने मृत लिख कर उनका डाटा बेस तैयार किया जायेगा.