Loading election data...

शिवहर में पुल निर्माण कंपनी के प्लांट पर नक्सली हमला

तरियानी (शिवहर) : विशंभरपुर गांव स्थित पुल निर्माण कंपनी के प्लांट पर मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने धावा बोला. इस दौरान मजदूरों को बंधक बना लिया. नक्सलियों ने आगजनी व फायरिंग भी की. इतना ही नहीं नक्सलियों ने करीब दर्जन भर मजदूरों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट भी की. घटना के पीछे लेवी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 6:05 AM

तरियानी (शिवहर) : विशंभरपुर गांव स्थित पुल निर्माण कंपनी के प्लांट पर मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने धावा बोला. इस दौरान मजदूरों को बंधक बना लिया. नक्सलियों ने आगजनी व फायरिंग भी की. इतना ही नहीं नक्सलियों ने करीब दर्जन भर मजदूरों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट भी की. घटना के पीछे लेवी नहीं मिलना बताया जा रहा है. मुंशी अमरेंद्र कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

जानकारी के अनुसार, रात करीब 11.30 बजे

30-40 की संख्या में हथियारों से लैस नक्सलियों ने एक साथ प्लांट पर धावा बोला. वहां पहुंचते ही आगजनी व फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान नक्सलियों ने मजदूरों को बंधक बना लिया. नक्सली कंपनी के मुंशी अमरेंद्र कुमार की तलाश कर रहे थे. मुंशी की जानकारी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने लाठी-डंडा से मारपीट कर दर्जनभर मजदूरों को घायल कर दिया.

उसके बाद ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर शेड, सीमेंट के गोदाम व जेनेरेटर में आग लगा दी. मारपीट व आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली फायरिंग करते हुए दक्षिण दिशा की ओर चले गये. उसी दिशा से वे आए भी थे. संवेदक रवींद्र सिंह ने तकरीबन 10 लाख की संपत्ति के नुकसान का दावा किया है. घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन की.

मारपीट से घायल मजदूरों में हाजीपुर के शाहपुर गांव निवासी रमेश दास, देकुली धर्मपुर निवासी रामसागर सहनी, समस्तीपुर के रामसेवक शर्मा, सुरेश राय, मीनापुर धर्मपुर निवासी चंदेश्वर सहनी, पहाड़पुर निवासी रणधीर पासवान, सत्येंद्र कुमार, बलराम व गुड्डू आदि शामिल हैं. घायल मजदूरों ने बताया कि नक्सलियों ने उनका मोबाइल व नगदी भी छीन लिया है.

घटना के बाबत मुंशी अमरेंद्र कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें 30-40 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. पुल का निर्माण रवींद्र कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी संवेदक रविंद्र कुमार सिंह व मुंशी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि एक करोड़ 20 लाख की लागत से गत 15 जनवरी से पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. यह पुल तरियानी छपरा गांव व सुल्तानपुर को जोड़ता है. 22 जनवरी को नक्सलियों ने प्राक्कलन का पांच प्रतिशत लेवी के रूप में मांगा था. इसकी सूचना थाना को दे दी गयी थी. थाना के स्तर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. बुधवार को एसपी शिव कुमार झा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.

कोट—

मामले को लेकर अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

शिव कुमार झा, एसपी

Next Article

Exit mobile version