10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के खाते से 3.87 लाख गबन

बोखड़ा : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, बुधनगरा बालक के खाते से अवैध रूप से 3.87 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. पूर्व प्रभारी प्रधान लोकेश कुमार व शिक्षा समिति के सचिव कुमारी बेबी पर उक्त निकासी का आरोप लगाया गया है. इस बाबत प्रभारी प्रधान शिक्षिका पूजा पल्लवी ने सर्व शिक्षा अभियान […]

बोखड़ा : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, बुधनगरा बालक के खाते से अवैध रूप से 3.87 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. पूर्व प्रभारी प्रधान लोकेश कुमार व शिक्षा समिति के सचिव कुमारी बेबी पर उक्त निकासी का आरोप लगाया गया है. इस बाबत प्रभारी प्रधान शिक्षिका पूजा पल्लवी ने सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ को पत्र भेज पूरी जानकारी दी है और दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति मांगी है.

प्रभार देने के बाद निकासी

इस मामले में एक खास बात यह है कि पूर्व प्रभारी प्रधान लोकेश कुमार प्रधान का प्रभार पूजा पल्लवी को सौंप देने के बाद भी स्कूल के खाते से पैसे की निकासी करते रहे. श्री कुमार ने 11 फरवरी 11 को प्रभार सौंपा था. उसके बाद उन्होंने तीन बार पैसे की निकासी की. डीपीओ ने बीइओ को मामले की जांच का आदेश दिया है.

इस बाबत बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. जांच में जाने वाले थे, तभी उन्हें मैट्रिक परीक्षा में केंद्राधीक्षक बना दिया गया. परीक्षा के तुरंत बाद जांच कर जिला को रिपोर्ट भेज दी जायेगी.

गैस एजेंसी की शिकायत

चोरौत. नेहाल इंडेन गैस एजेंसी के खिलाफ उपभोक्ताओं ने सीओ को एक आवेदन देकर मनामनी करने का आरोप लगाया है. गत तीन मार्च को गैस के लिए परची कटाया, पर अब तक सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें