10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निलंबित प्रधान शिक्षिका नहीं सौंप रही प्रभार

डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर इस दौरान डीएम डॉ प्रतिमा ने लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनी. यदुपट्टी के ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि मध्य विद्यालय, यदुपट्टी की प्रधान शिक्षिका मेहरून निशा को डीपीओ ने चार मार्च को निलंबित कर दिया और उन्हें बाजपट्टी बीइओ […]

डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर इस दौरान डीएम डॉ प्रतिमा ने लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनी. यदुपट्टी के ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि मध्य विद्यालय, यदुपट्टी की प्रधान शिक्षिका मेहरून निशा को डीपीओ ने चार मार्च को निलंबित कर दिया और उन्हें बाजपट्टी बीइओ कार्यालय में योगदान करने का आदेश दियाथा. साथ ही उन्हें शिक्षिका शबाना खातून को प्रधान का प्रभार सौंपने को कहा गया था. बावजूद अब तक प्रभार नहीं सौंप सकी है.
नियोजन में गड़बड़ी
रीगा के रवींद्र कुमार, सुरसंड के राम दरेश कुमार व मेजरगंज के रमण कुमार झा ने शिक्षा परियोजना के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लेखापाल के नियोजन में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. उक्त आवेदकों ने बताया है कि काउंसेलिंग कराने के दो सप्ताह तक नियोजन पत्र नहीं दिया गया.
परसौनी पीएचसी की एएनएम कुमारी उषा पर मनोज कुमार नामक एक व्यक्ति ने रिश्वत के रूप में 500 रुपये की मांग करने का आरोप लगाया. खैरवा-गोविंद फंदह गांव के लोगों ने डीएम को बताया कि पीडब्लूडी पथ में पुल को भरने पर पूरे गांव में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. मौके पर डीडीसी राम शंकर सिंह, एसडीसी केके उपाध्याय व अविनाश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
नर्सिग होम पर छापेमारी
परिहार. डीएम के निर्देश पर गुरुवार को सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय ने भिसवा बाजार स्थित ‘आशीर्वाद क्लिनिक’ पर छापेमारी की. बीडीओ वैभव कुमार व बेला थानाध्यक्ष संजीत कुमार भी पहुंचे. पदाधिकारियों को देख डॉ सुरेश बैठा फरार हो गये. स्टॉफ रामवीर बैठा ने अधिकारियों को बताया कि दूसरे डॉक्टर एकरामुल हक किसी काम से बाहर गये हुए है. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि क्लिनिक में 30-40 मरीज थे.
सभी का बयान लिया गया है. यहां ऑपरेशन किया जाता है. गंभीर रूप से बीमार मरीज को रखा जाता है, जबकि इलाज की कोई सुविधा नहीं है. इस क्लिनिक में और अनियमितता सामने आयी है. बीडीओ ने बताया कि शुक्रवार को पीएचसी प्रभारी शंभु महतो के साथ क्लिनिक की जांच की जायेगी. डीएम के आदेश पर दो मार्च को बीडीओ व पीएचसी प्रभारी ने उक्त क्लिनिक की जांच कर रिपोर्ट भेजी थी. इसी रिपोर्ट पर डीएम के निर्देश पर पुन: छापेमारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें