Loading election data...

एक सेंटर से वोटरों को अनेक तरह की सुविधाएं

शिवहर : स्थानीय किसान भवन में कॉमन सर्विस सेंटर से वोटरों को सेवा उपलब्ध कराने का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने फीता काट कर किया. बताया गया है कि इस सेंटर से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने व नाम हटाने आदि का काम किया जायेगा. एक बूथ से दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 7:53 AM
शिवहर : स्थानीय किसान भवन में कॉमन सर्विस सेंटर से वोटरों को सेवा उपलब्ध कराने का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने फीता काट कर किया. बताया गया है कि इस सेंटर से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने व नाम हटाने आदि का काम किया जायेगा.
एक बूथ से दूसरे बूथ की मतदाता सूची में नाम स्थानांतरित करने, रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र समेत अन्य कई सेवा दी जानी है. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, डीएसओ आर के सिन्हा, डीइओ वर्षा सहाय, सतीश नंदन सिंह व हरिवंश नारायण सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
योजनाओं की समीक्षा
शिवहर. डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने शनिवार को विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की. आपूर्ति विभाग के अधिकारी को उठाव के अनुरूप शत प्रतिशत राशन का वितरण कराने का निर्देश दिया गया. गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर कार्रवाई करने की बात कही गयी. मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह व बीडीओ आलोक कुमार शर्मा भी मौजूद थे.
छात्राओं की टीम रवाना
शिवहर. बिहार दिवस पर भाग लेने के लिए छात्राओं की टीम शनिवार को पटना रवाना हो गयी. डीएम ने हरी झंडी दिखा रवाना किया. मौके पर बीइओ वर्षा सहाय भी मौजूद थी.
कार्यशाला शुरू
शिवहर. अप्रशिक्षित शिक्षकों के तृतीय सेमेस्टर का डीएलएड कोर्स का छह दिवसीय कार्यशाला 20 मार्च से शुरू हुआ. डायट के प्राचार्य महेश्वर साफी ने सभी अप्रशिक्षित नामांकित प्रशिक्षु शिक्षक व साधनसेवियों से कार्यशाला में भाग लेने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version