Loading election data...

खो-खो में फतेहपुर जीता

शिवहर : बिहार दिवस पर समाहरणालय मैदान में कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता हुआ, जिसका उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने नारियल फोड़ कर किया. खो-खो बालक वर्ग में हाईस्कूल फतेहपुर विजेता एवं मध्य विद्यालय सुंदरपुर खरौना उप विजेता रहा.बालिका वर्ग में केजीबी तरियानी विजेता तो केजीबी शिवहर उप विजेता रही. कबड्डी बालक वर्ग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:32 AM
शिवहर : बिहार दिवस पर समाहरणालय मैदान में कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता हुआ, जिसका उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने नारियल फोड़ कर किया. खो-खो बालक वर्ग में हाईस्कूल फतेहपुर विजेता एवं मध्य विद्यालय सुंदरपुर खरौना उप विजेता रहा.बालिका वर्ग में केजीबी तरियानी विजेता तो केजीबी शिवहर उप विजेता रही.
कबड्डी बालक वर्ग में हाईस्कूल विजेता व हाईस्कूल औरा उप विजेता रहा. बालिका वर्ग में हाईस्कूल फतहपुर विजेता व केजीबी तरियानी को उप विजेता घोषित किया गया. मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, बीइओ वर्षा सहाय, जदयू नेता दिग्विजय सिंह, पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी व अधिवक्ता सतीश नंदन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
कुम्मा क्रिकेट क्लब एक विकेट से विजयी
सीतामढ़ी : औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोल्ड स्टोरेज के खेल मैदान में चल रहे मेहसौल प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में सोमवार को कुम्मा क्रिकेट क्लब ने परिहार क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से पराजित कर दिया. कुम्मा टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए कुल 15 रन बनाना था तथा उसके पास एक विकेट शेष था. लेकिन श्याम कुमार ने पांच बॉल में हीं 16 रन बना कर टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया.

Next Article

Exit mobile version