13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समयपर पहुंच जाते सैप जवान तो नहीं होती डकैती

बोखड़ा : प्रखंड के बनौल गांव में गत दिन डकैती की बड़ी घटना हो गयी और 500 गज की दूरी पर तैनात सैप के पांच जवान वहां से हिले भी नहीं. ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी ने तैनात रहे सैप के पांचों जवानों को वहां से हटा दिया है. पांचों जवानों को जिला में बुला […]

बोखड़ा : प्रखंड के बनौल गांव में गत दिन डकैती की बड़ी घटना हो गयी और 500 गज की दूरी पर तैनात सैप के पांच जवान वहां से हिले भी नहीं. ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी ने तैनात रहे सैप के पांचों जवानों को वहां से हटा दिया है. पांचों जवानों को जिला में बुला लिया गया है. उनके स्थान पर सैप के पांच नये जवान तैनात किये गये हैं.

बैंक डकैती के बाद तैनाती : गौरतलब है कि वर्षो पूर्व पंजाब नेशनल बैंक की बनौल शाखा में डकैती हुई थी. इसी घटना के बाद गांव के स्कूल में सैप के पांच जवानों की तैनाती कर दी गयी थी. इससे गांव के लोग डकैतों व असामाजिक तत्वों से खुद को सुरक्षित मान कर चल रहे थे, लेकिन लोगों की आशा पर तब पानी फिर गया जब गत दिन बनौल बाजार के तिलेश्वर साह के मकान में डकैती हुई. डकैती के दौरान ग्रामीण सैप जवानों को बुलाते रह गये, पर एक भी जवान मौके पर नहीं पहुंचे. जवानों का कहना था कि थाना से उन्हें इस सब मामले में जाने का आदेश नहीं मिला है.

जवानों से यह जवाब सुन गांव के लोग हैरान रह गये थे. सुबह होते ही ग्रामीणों ने जवानों के खिलाफ सड़क जाम करने के साथ नारेबाजी की थी. ग्रामीणों का कहना था कि जब सुरक्षा संभव ाहीं है तो सैप के पांच जवानों की प्रतिनियुक्ति व उनको वेतन भुगतान किस काम का. ग्रामीणों ने बनौल बाजार को बंद कराया था और सैप जवानों की बातों व उनकी लापरवाही से एसपी को अवगत कराया था. एसपी को यह जानकारी दी गयी थी कि सैप के उक्त पांच जवान सूचना मिलते मौके पर पहुंच जाते तो एक ओर जहां डकैती नहीं होती तो दूसरी ओर सभी डकैत पकड़े भी जाते.

सअनि व पांच जवान तैनात

एसपी ने अब उक्त स्कूल में सैप के नये पांच जवान के साथ एक पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती कर दी है. पदाधिकारी के रूप में सहायक अवर निरीक्षक वाल्मीकि प्रसाद की तैनाती की गयी है. बता दें कि वर्ष 2014 में दो बार एवं इससे पूर्व एक बार यानी दो वर्षो में तीन बार बनौल गांव में डकैती हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें