शिवहर से चार नक्सली आयेंगे सेंट्रल जेल

मुजफ्फरपुर : शिवहर मंडन कारा में बंद चार नक्सली को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया जायेगा. इन चारों नक्सली को फांसी की सजा सुनाई गयी है. फांसी की सजा सुनाने के बाद उन्हें सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. यह नक्सली पांच दिनों के अंदर सेंट्रल जेल में भेज दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 7:48 AM

मुजफ्फरपुर : शिवहर मंडन कारा में बंद चार नक्सली को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया जायेगा. इन चारों नक्सली को फांसी की सजा सुनाई गयी है. फांसी की सजा सुनाने के बाद उन्हें सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. यह नक्सली पांच दिनों के अंदर सेंट्रल जेल में भेज दिये जायेंगे.

केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह चारों नक्सली पिछले दो साल से शिवहर मंडल कारा में बंद थे. सोमवार को इन्हें फांसी की सजा सुनाई गयी है. नियमानुसार किसी बंदी को फांसी व उम्रकैद की सजा हो जाने के बाद उसे सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया जाता है. इसके अलावा तीन साल सजावार वाले बंदी ही मंडल कारा व उपकारा में रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि चारों नक्सलियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ सेंट्रल में शिफ्ट किया जायेगा.

ये बंदी आयेंगे

उगन राम

हमीद अंसारी

संतोष कुमार साह

भागीरथ साह

Next Article

Exit mobile version