ठनका से एक की मौत

शिवहर : श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के फुलकाहां गांव में ठनका गिरने से कैलाश पासवान की 19 वर्षीया पुत्री संगीता कुमारी की मौत हो गई, जबकि 6 वर्षीया पुत्री घायल हो गई. ठनका गिरने के दौरान दोनों बहन घर में बैठी थी. जख्मी संगीता चिकित्सा के पूर्व हीं दम तोड़ दी. बालक के अपहरण की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 7:49 AM
शिवहर : श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के फुलकाहां गांव में ठनका गिरने से कैलाश पासवान की 19 वर्षीया पुत्री संगीता कुमारी की मौत हो गई, जबकि 6 वर्षीया पुत्री घायल हो गई. ठनका गिरने के दौरान दोनों बहन घर में बैठी थी. जख्मी संगीता चिकित्सा के पूर्व हीं दम तोड़ दी.
बालक के अपहरण की आशंका
मेजरगंज . थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव से एक बालक के अपहरण की आशंका जतायी गयी है. इस संबंध में बैरगनिया थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी श्याम सुंदर कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version