सेविका बहाली में अनियमितता का आरोप
शिवहरः प्रखंड के मेथुरापुर कहतरवा निवासी विमला कुमार ने डीएम को आवेदन देकर सेविका की बहाली में सीडीपीओ द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप लगायी है. साथ ही, मामले की जांच कराने की मांग की है. कहा है कि जांच के दौरान सच्चई सामने आ जायेगी. आवेदन में डीएम से बताया गया है कि वार्ड 13 […]
शिवहरः प्रखंड के मेथुरापुर कहतरवा निवासी विमला कुमार ने डीएम को आवेदन देकर सेविका की बहाली में सीडीपीओ द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप लगायी है. साथ ही, मामले की जांच कराने की मांग की है. कहा है कि जांच के दौरान सच्चई सामने आ जायेगी.
आवेदन में डीएम से बताया गया है कि वार्ड 13 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 56 पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कहतरवा बालक के शिक्षक मुक्ति शंकर कुमार सिंह की पत्नी सरिता कुमारी की बहाली की गयी है जो नियम के विरुद्ध है.
बहाली से संबंधित विज्ञापन के कंडिका 4/9 का हवाला देते हुए कहा है कि पूर्व में ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि जिसके पति सरकारी सेवक होंगे उनकी बहाली नहीं होगी. इसके बावजूद संबंधित सीडीपीओ द्वारा अवैध रूप से पैसा लेकर उक्त सेविका की बहाली की गयी है.