पुपरी : हाइ कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को नगर के वार्ड नंबर-9 स्थित पोस्ट ऑफिस से भगवती स्थान जाने वाली मुख्य पथ को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इसे ले बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जेसीबी से पक्का निर्माण को तोड़ा गया.
मौके पर एसडीओ एके सिंह, डीएसपी शैशव यादव, डीसीएलआर एसके पांडेय, बीडीओ एम कुमार, सीओ ओम प्रकाश, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व अवर निरीक्षक महेश्वर शर्मा भी मौजूद थे. अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को लोगों के प्रतिरोध का भी सामना करना पड़ा. एसडीओ ने लोगों को न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिला कर उनके गुस्से को शांत किया. स्थानीय प्रो राम जतन मिश्र ने प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया.
बता दें कि राजबाग मुहल्ला के राजदेव ठाकुर ने हाई कोर्ट में एक वाद दायर कर मुख्य पथ को अतिक्रमण से मुक्त कराने की बाबत गुहार लगायी थी. प्रशासन द्वारा रामयतन मिश्र, मनोरमा देवी, शोभा देवी, रामदीन सिंह, रामदेव ठाकुर व अनुराधा देवी के मकान की चहारदीवारी व गेट आदि को तोड़ कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.