16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीला कार्ड के एवज में अवैध वसूली

बोखड़ा : हाइ स्कूल खड़का में छात्राओं से कथित अवैध वसूली का मामला सामने आया है. कक्षा 10 की छात्राओं ने अवैध वसूली की शिकायत प्रधान शिक्षक सुशील प्रसाद से की है. छात्र काजल कुमारी, अंशु कुमारी व रचना कुमारी समेत अन्य ने शिक्षक बृज बिहार प्रसाद को बताया कि 10 निरक्षर को साक्षर बनाने […]

बोखड़ा : हाइ स्कूल खड़का में छात्राओं से कथित अवैध वसूली का मामला सामने आया है. कक्षा 10 की छात्राओं ने अवैध वसूली की शिकायत प्रधान शिक्षक सुशील प्रसाद से की है. छात्र काजल कुमारी, अंशु कुमारी व रचना कुमारी समेत अन्य ने शिक्षक बृज बिहार प्रसाद को बताया कि 10 निरक्षर को साक्षर बनाने के एवज में उन सबों को 10-10 अंक मिलते हैं.
इसके लिए पीला कार्ड मिलता है. शिक्षक गणोश कुमार वर्ग शिक्षक भी हैं. वे कुछ छात्राओं को पीला कार्ड दिये हैं तो अन्य छात्राओं से कार्ड देने के एवज में 30-30 रुपये ले रहे हैं. पैसा लेने के बावजूद पीला कार्ड की छाया प्रति दी जा रही है. छात्राओं ने यही बात प्रधान शिक्षक से कही. बता दें कि यह 10 अंक मैट्रिक परीक्षा के परीक्षाफल में जुड़ जाता है. प्रधान शिक्षक सुशील प्रसाद ने बताया कि प्रैक्टिकल की कॉपी बाजार में बिकती है.
कॉपी के पहले पóो पर उक्त पीला कार्ड का हु-ब-हु छपा रहता है. उसी को भर कर देना पड़ता है. पीला कार्ड की जरूरत नहीं है. बच्चे मेहनत से बचने के लिए वर्ग शिक्षक से पीला कार्ड लेकर भरते हैं. बताया कि प्रैक्टिकल की कॉपी में अंकित पीला कार्ड के सचित्र को भरना अनिवार्य है. छात्राओं को बताया कि पैसा लिये जाने की शिकायत की जांच की जायेगी और मामला सच पाये जाने पर पैसा वापस होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें