Advertisement
रेन कट से तटबंध हो रहा क्षतिग्रस्त
रेन कट से तटबंध हो रहा क्षतिग्रस्त बेलसंड : प्रखंड के सौली गांव के समीप बागमती नदी का बायां तटबंध जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. यह कहने में दो मत नहीं कि तटबंध की स्थिति काफी भयानक है. बताया गया है कि सौली गांव के निकट 33.50 किलोमीटर से 34 किलोमीटर तक करीब पांच चेन […]
रेन कट से तटबंध हो रहा क्षतिग्रस्त
बेलसंड : प्रखंड के सौली गांव के समीप बागमती नदी का बायां तटबंध जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. यह कहने में दो मत नहीं कि तटबंध की स्थिति काफी भयानक है. बताया गया है कि सौली गांव के निकट 33.50 किलोमीटर से 34 किलोमीटर तक करीब पांच चेन में तटबंध के स्लॉप में मिट्टी न के बराबर है.
इसका आकार नौ मीटर हो गया है, जबकि स्लॉप का आकार 15 मीटर होना चाहिए. धनकौल 28.71 किलोमीटर से 38.76 किलोमीटर मारड़ तक तटबंध में जगह-जगह रेनकट हो गया है. वर्ष 2014 में सिरसिया रिंग बांध में रेनकट से रिसाव हो गया था और बांध टूटते-टूटते बचा था. क्षेत्र के लोगों के 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तटबंध को बचाया जा सका था.
मरम्मत कंपनी का काम : बागमती के एक अभियंता ने बताया कि तटबंध की मरम्मत का काम एससीएल कंपनी का है. यह कंपनी जेसीबी मशीन से बांध के किनारे से मिट्टी काट कर बांध पर रखती है जो पर्याप्त नहीं है. यही स्थिति रही तो तटबंध की स्थिति वर्ष 2000 वाली हो जायेगी. वर्ष 2000 से तटबंध टूटने का सिलसिला वर्ष 2007 तक चला था.
कहते हैं सहायक अभियंता : बागमती के सहायक अभियंता निशिकांत कुमार ने बताया कि रेन कट से तटबंध जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, की जानकारी नहीं है. जानकारी लेकर तटबंधों की मरम्मत करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement