डॉ राम विनय की जायेगी नौकरी

शिवहर : सिविल सर्जन डॉ आरपी स्वेतांकी ने राज्य स्वास्थ्य समिति से आयुर्वेद चिकित्सक डॉ राम विनय प्रसाद को चयनमुक्त करने की अनुशंसा की है. इस बाबत सिविल सर्जन ने डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह से मुलाकात की और बाद में कार्रवाई की अनुशंसा कर दी. अवैध क्लिनिक की होगी जांच इस दौरान डीएम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 5:57 AM
शिवहर : सिविल सर्जन डॉ आरपी स्वेतांकी ने राज्य स्वास्थ्य समिति से आयुर्वेद चिकित्सक डॉ राम विनय प्रसाद को चयनमुक्त करने की अनुशंसा की है. इस बाबत सिविल सर्जन ने डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह से मुलाकात की और बाद में कार्रवाई की अनुशंसा कर दी.
अवैध क्लिनिक की होगी जांच
इस दौरान डीएम ने सिविल सर्जन को एक टीम गठित अवैध क्लिनिक की जांच करा फर्जी चिकित्सकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
माना जा रहा है कि जांच के बाद कई चिकित्सकों का बोरिया-बिस्तर बंध जायेगा. स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि डा राम विनय प्रसाद सदर अस्पताल के चिकित्सक नही थे. उन्हे नेशनल आयुर्वेदिक टेली मेडिसीन आयुष नेटवर्क केंद्र में प्रतिनियुक्त किया गया था. उनका काम असाध्य रोग से पीड़ित मरीज को परामर्श देना एवं उच्चस्तरीय अस्पतालों में रेफर करना था, किंतु उन्होंने अपने क्लिनिक पर सदर अस्पताल शिवहर के चिकित्सा पदाधिकारी का बोर्ड लगा लिया. साथ हीं ऑपरेशन भी करते थे. उनकी नियुक्ति राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा किशनगंज में की गयी थी. जिला स्वास्थ्य समिति का उनके योगदान में कोई योगदान नहीं था.
उनका स्थानांतरण नेशनल टेली मेडिसिन आयुष नेटवर्क केंद्र शिवहर में किया गया था. सदर अस्पताल में नियुक्ति संबंधी कोई सूचना विभाग को नही है. वही ऑपरेशन करने का कोई निर्देश उन्हे प्राप्त नही था.

Next Article

Exit mobile version