Advertisement
बाजार से फॉर्म खरीद निर्गत किया एसएलसी
बोखड़ा : प्रखंड के करीब-करीब सभी मध्य विद्यालयों में एसएलसी निर्गत किया जाने वाला फॉर्म कम पड़ गया है. शिक्षा विभाग से यह फॉर्म नहीं मिलने के कारण बाजार से फॉर्म खरीद कर एसएलसी निर्गत किया जा रहा है. बता दें कि शिक्षा विभाग बराबर अपने कारनामें से चर्चा में रहा है. इस नये कारनामे […]
बोखड़ा : प्रखंड के करीब-करीब सभी मध्य विद्यालयों में एसएलसी निर्गत किया जाने वाला फॉर्म कम पड़ गया है. शिक्षा विभाग से यह फॉर्म नहीं मिलने के कारण बाजार से फॉर्म खरीद कर एसएलसी निर्गत किया जा रहा है. बता दें कि शिक्षा विभाग बराबर अपने कारनामें से चर्चा में रहा है.
इस नये कारनामे से विभाग एक बार फिर चर्चा में आ गया है. बाजार से फॉर्म खरीद कर निर्गत सीएलसी को लोग अवैध बता रहे हैं. जो अधिकारी फॉर्म की कमी के चलते बाजार से फॉर्म खरीद कर एसएलसी निर्गत करने का मौखिक निर्देश दिये थे, अब उक्त अधिकारी उक्त निर्देश को गलत मान रहे हैं. उनका कहना है कि बाजार से फॉर्म खरीद कर एसएलसी निर्गत किया जाना उचित नहीं है.
बच्चों ने किया खुलासा
प्रखंड के मध्य विद्यालय, खड़का के बच्चों क्रमश: उगन राउत, संजीत राउत, ज्योति कुमारी, ऋतु समेत अन्य ने बताया कि 30 फीसदी बच्चों को शिक्षा परियोजना के स्तर से दिये गये फॉर्म पर एसएलसी निर्गत किया गया है, जबकि अन्य बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा बाजार से फॉर्म खरीद कर एसएलसी दिया गया है. बता दें कि इन दिनों मध्य विद्यालयों से आठवां पास बच्चे वर्ग नवम में नामांकन कराने के लिए एसएलसी ले रहे हैं. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वरीय के आदेश पर बाजार के फॉर्म पर एसएलसी निर्गत किया जा रहा है.
फॉर्म की है कमी
बीआरसीसी शिवशंकर पंडित ने बताया कि शिक्षा परियोजना से एसएलसी का फॉर्म आता है. फॉर्म कम पड़ गया है. जो फॉर्म बचा है, उस फॉर्म पर वैसे बच्चों के लिए एसएलसी निर्गत करने को कहा गया है, जिनको जिला से बाहर नामांकन कराना है. प्रखंड क्षेत्र में नामांकन कराने वाले बच्चों को बाजार वाले फॉर्म पर एसएलसी निर्गत करने को कहा गया है.
नामांकन करने से इनकार
मध्य विद्यालय, खड़का से वर्ग आठ का निर्गत विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र के साथ हाई स्कूल, खड़का में नामांकन कराने पहुंची काजल व ऋतु समेत अन्य बच्चों का नामांकन करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया गया कि एसएलसी फर्जी लगता है. क्योंकि एसएलसी का यह फॉर्म शिक्षा परियोजना से निर्गत नहीं है.
प्रधान शिक्षक के निर्देश पर नामांकन का काम कर रहे शिक्षक रवींद्र कुमार झा ने बच्चों को बताया कि वरीय से मार्गदर्शन मिलने के बाद हीं उक्त एसएलसी पर नामांकन पर विचार किया जायेगा.
ुइस संबंध में बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बताया कि बाजार के फॉर्म पर एसएलसी निर्गत करने की मिली शिकायत के बाद वे डीइओ से संपर्क साधे हैं. जिला से एसएलसी का फॉर्म भेजा जा रहा है. बताया कि फॉर्म कम पड़ जाने के चलते बीच का रास्ता निकाला गया था, जो उचित नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement