14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विदेश राज्यमंत्री हरि किशोर सिंह का निधन

सीतामढ़ी/शिवहरः पूर्व विदेश राज्यमंत्री और बिहार राज्य योजना पर्षद के उपाध्यक्ष हरि किशोर सिंह का बुधवार को नयी दिल्ली में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह मंगलवार को दिल्ली गये थे. दो जून, 1934 को शिवहर के चमनपुर में जनमे श्री सिंह 1971, 1989 व 1991 में पुपरी व शिवहर से सांसद चुने […]

सीतामढ़ी/शिवहरः पूर्व विदेश राज्यमंत्री और बिहार राज्य योजना पर्षद के उपाध्यक्ष हरि किशोर सिंह का बुधवार को नयी दिल्ली में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह मंगलवार को दिल्ली गये थे. दो जून, 1934 को शिवहर के चमनपुर में जनमे श्री सिंह 1971, 1989 व 1991 में पुपरी व शिवहर से सांसद चुने गये थे. ऑक्सफोर्ड विवि में उच्च शिक्षा प्राप्त श्री सिंह सीरिया में भारत के राजदूत भी रह चुके थे. यह खबर मिलते ही सीतामढ़ी व शिवहर जिले के उनके शुभचिंतक गमगीन हो गये. उनके समर्थकों ने कहा उन्होंने अपना अभिभावक खो दिया. जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी है. पार्टी के हर नेता व कार्यकर्ता मर्माहत हैं.

बता दें कि हरिकिशोर बाबू 1971 में पुपरी लोकसभा क्षेत्र से पहली बार सांसद चुने गये थे. वर्ष 77 में शिवहर लोकसभा क्षेत्र बना था. उस वर्ष जनता पार्टी के ठाकुर गिरिजा नंदन सिंह से हरि किशोर बाबू लोस चुनाव हार गये थे. वे कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े थे. वर्ष 80 व 84 में भी वे रामदुलारी सिन्हा से चुनाव हार गये थे. वर्ष 89 के लोस चुनाव में जनता दल के टिकट पर हरि किशोर बाबू मैदान में थे. इस बार उन्होंने कांग्रेस के मधुरेंद्र सिंह को पराजित किया था. वर्ष 91 में जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे रघुनाथ झा को मात दिया था.

वर्ष 98 में हरि किशोर बाबू राष्ट्रीय जनता पार्टी के आनंद मोहन से लोस चुनाव हार गये थे. उस दौरान वे समता पार्टी के टिकट पर चुनाव में उतरे थे. शिवहर जिले के शिवहर प्रखंड के चमनपुर गांव निवासी हरि किशोर बाबू की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय फुलकाहां में हुई थी. नवाब हाइस्कूल से मैट्रिक करने के बाद बीएचयू से आगे की पढ़ाई पूरी किया ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से राजनीतिक शास्त्र की पढ़ाई की. हरि किशोर बाबू ने देश-प्रदेश नामक एक पुस्तक भी लिखी थी, इसमें खाड़ी देशों की समस्या, भारत की विदेश नीति व अमेरिका की राजनीतिक हालात पर विस्तार से लिखा था.

सांसद ने व्यक्त की संवेदना

हरिकिशोर बाबू के निधन पर स्थानीय सांसद अजरुन राय, पूर्व मंत्री सह सीतामढ़ी विधायक सुनील कुमार पिंटू, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्षरामबाबू सिंह, अरुण गोप, उमेश चंद्र झा व शिवहर जिला युवा जदयू के अध्यक्ष राहुल सिंह ने भी हरि किशोर बाबू के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए आत्मिक शांति की प्रार्थना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें