Loading election data...

रिटायर्ड दारोगा के घर डाका

शिवहर : शिवहर थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी गांव निवासी व सेवानिवृत्त दारोगा देवेश झा के घर से गुरुवार की रात डकैतों ने नगदी समेत दो लाख की संपत्ति लूट ली. डकैतों ने पहले गृहस्वामी को बंधक बना लिया. उसके बाद लूटपाट की. सभी अपराधी नकाब पहने हुये थे. पुलिस बता खुलवाया दरवाजा . देवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:28 AM

शिवहर : शिवहर थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी गांव निवासी व सेवानिवृत्त दारोगा देवेश झा के घर से गुरुवार की रात डकैतों ने नगदी समेत दो लाख की संपत्ति लूट ली. डकैतों ने पहले गृहस्वामी को बंधक बना लिया. उसके बाद लूटपाट की. सभी अपराधी नकाब पहने हुये थे.

पुलिस बता खुलवाया दरवाजा . देवेश झा के बेटे प्रदीप कुमार झा ने बताया कि रात के 11:25 बजे डकैत दरवाजे पर पहुंचे. डकैतों ने अपने को पुलिस बताया. दरवाजा खोलने को कहा. प्रदीप छत पर सोये थे. उसने अपने पिता देवेश झा को दरवाजा खोल देने को कहा. दरवाजा खोलते ही डकैतों ने श्री झा को डंडा, कुल्हाड़ी व बंदूक के बल पर कब्जे में कर लिया. इसकी भनक लगते ही प्रदीप शोर मचाने लगा.

डकैतों ने की फायरिंग . प्रदीप का शोर सुन कर मौके पर ग्रामीण नहीं पहुंचे. इसलिए डकैतों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद एक घंटे तक आराम से घर में लूटपाट करते रहे. सभी कमरों में रखे गोदरेज, ट्रंक, पेटी व बक्सा में जो भी कुछ मिला, डकैत अपने साथ लेते गये. देवेश झा की पत्नी सुजान देवी के जेवर भी डकैत ले गये.

डकैत बोले, जय सियाराम.

डकैत जब घर से जाने लगे तो जय सियाराम कह रहे थे. इससे पहले उन लोगों ने देवेश झा को बंदूक के कुंदे से मारा, जिससे उन्होंने चोटें आयीं. डकैतों के जाने के एक घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उसने डकैतों की ओर से की गयी लूटपाट की जानकारी ली. देवेश झा ने बताया कि डकैतों की संख्या 30 के आसपास रही होगी.

Next Article

Exit mobile version