अपराधियों ने युवक को मारी गोली
तरियानी,शिवहरःथाना क्षेत्र के मंगुराहा गांव में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक युवक दीपक सिंह को गोली मार दी. उक्त युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गये. मृतक के पिता भोला सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने […]
तरियानी,शिवहरःथाना क्षेत्र के मंगुराहा गांव में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक युवक दीपक सिंह को गोली मार दी. उक्त युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गये.
मृतक के पिता भोला सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया है. मृतक के पिता श्री सिंह ने बताया कि रात के करीब सात बजे गांव के दो व्यक्ति दीपक को बुला कर ग्रामीण सिकेश सिंह के दरवाजे पर ले गये. इसी बीच बाइक पर सवार दो व्यक्ति पहुंचे, जिसमें से एक व्यक्ति बाइक से उतर कर दीपक को बुलाया और बातचीत शुरू कर दी.
इसी बीच उसने दीपक को गोली मार दी. उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. फरार होने के दौरान अपराधियों ने चार फायर किये. उक्त घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.