छप्पर चढ़ाने गये सीओ बैरंग लौटे
पुपरी : नगर के वार्ड नंबर एक स्थित गुदरी बाजार में डीसीएलआर के निर्देश पर छप्पर चढ़ाने गये दंडाधिकारी सह सीओ व पुलिस बल को बैरंग वापस लौटना पड़ा. पुपरी गांव निवासी राम दयाल साह ने विगत 17-18 वर्ष पूर्व गांव के सुरेश दास से एक डिसमिल जमीन बेचा. जिस पर श्री दास का दखल-कब्जा […]
पुपरी : नगर के वार्ड नंबर एक स्थित गुदरी बाजार में डीसीएलआर के निर्देश पर छप्पर चढ़ाने गये दंडाधिकारी सह सीओ व पुलिस बल को बैरंग वापस लौटना पड़ा. पुपरी गांव निवासी राम दयाल साह ने विगत 17-18 वर्ष पूर्व गांव के सुरेश दास से एक डिसमिल जमीन बेचा. जिस पर श्री दास का दखल-कब्जा कायम है.
विगत दो वर्ष पूर्व उक्त जमीन पर बना मकान गिर गया. मकान गिरने के बाद श्री दास ने उक्त जमीन पर मकान बनाना शुरू किया. जिस पर राम दयाल साह ने रोक लगा दिया और बाद में मामला डीसीएलआर के न्यायालय में पहुंचा. सुनवाई के बाद डीसीएलआर ने सुरेश दास को उक्त जमीन पर मकान बनाने की अनुमति दे दी. सीओ को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर पुलिस बल के साथ उक्त जमीन पर छप्पर चढ़ाने का निर्देश दिया. जब सीओ दलबल के साथ प्लॉट पर छप्पर चढ़ाने पहुंचे तो श्री साह के विरोध पर सीओ को बैरंग लौटना पड़ा.