शिवहर में युवक को गोलियों से भूना

शिवहर : प्रखंड कार्यालय के पास मंगलवार की रात आठ बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक को छलनी कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के पीछे लेनदेन को लेकर विवाद बताया जा रहा है. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 8:28 AM

शिवहर : प्रखंड कार्यालय के पास मंगलवार की रात आठ बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक को छलनी कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के पीछे लेनदेन को लेकर विवाद बताया जा रहा है. घटना उस समय हुई, जब युवक एक चाय की दुकान में बैठा था. घटना की सूचना के बाद एसपी व डीएसपी ने मौके का जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड-दो निवासी कृष्णदेव प्रसाद राय के 25 वर्षीय विक्की कुमार रात आठ

बजे के आसपास झोंपड़ीनुमा इंदल साह की चाय की दुकान में बैठा था. इसी दौरान यह वारदात हुई. परिजनों व ग्रामीणों का कहना था कि चाय दुकानदार इंदल साह व ब्रजेश सिंह विक्की को घर से बुलाकर ले गये थे. वहां लेन-देन की बात को लेकर उनके बीच कुछ कहा-सुनी हो गयी. इसके बाद उसकी गोली मार हत्या कर दी गयी.

इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सदर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी दीपक रंजन व थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद डीएसपी ने घटनास्थल के पास की सभी दुकानों को सील करने का आदेश दिया. खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही थी. एसपी शिवकुमार झा ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि घटना के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version