Advertisement
बागमती नदी में पांच बच्चे डूबे, तीन की मौत
तरियानी (शिवहर) : थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव के समीप मंगलवार को बागमती नदी में तीन बच्चों की डूब कर मौत हो गयी. पानी में पांच बच्चे डूबे थे. ग्रामीणों के सहयोग से दो बच्चों को बाहर निकाल लिया गया. जबकि तीन की मौत हो गयी. डूब कर मृत बच्चों में बेलहिया गांव निवासी बच्च […]
तरियानी (शिवहर) : थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव के समीप मंगलवार को बागमती नदी में तीन बच्चों की डूब कर मौत हो गयी. पानी में पांच बच्चे डूबे थे. ग्रामीणों के सहयोग से दो बच्चों को बाहर निकाल लिया गया. जबकि तीन की मौत हो गयी.
डूब कर मृत बच्चों में बेलहिया गांव निवासी बच्च राय का सात वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार, दिनेश राय का छह वर्षीय पुत्र मुरारी कुमार व मनोज राय का आठ वर्षीय पुत्र विक्की कुमार शामिल हैं. तीनों का शव गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया. तीनों बच्चों का शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक नदी के पानी में बहते चला गया था.
ग्रामीणों के प्रयास से मधुरेंद्र यादव के सात वर्षीय पुत्र रोहित कुमार व दिनेश राय के नाती भुन्नूकुमार की जान बच गयी. बताया गया है कि पांचों बच्चे नदी में नहा रहे थे. इसी बीच पांचों गहरे पानी में चले गये. स्थानीय मुखिया उपेंद्र साह ने पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करने के साथ ही प्रशासन से सरकारी सहायता देने की मांग की है.
तीनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजन को आपदा प्रबंधन मद से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दिये जायेंगे.
भुवनेश्वर ठाकुर, सीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement