सभी ईंट भट्ठों पर बने शौचालय
पुपरी : पीएचसी प्रभारी डॉ सरेंद्र कुमार ने एसडीओ को एक पत्र भेज कर ईंट भट्ठा व पानी टंकी परिसर में शौचालय निर्माण कराने का आग्रह किया है. बताया है कि अधिकांश ईंट भट्ठा पर शौचालय के अभाव में मजदूरी करने वाले महिला-पुरुष व उनके बच्चे खुले स्थानों पर शौच करते हैं. शुद्ध पेयजल व […]
पुपरी : पीएचसी प्रभारी डॉ सरेंद्र कुमार ने एसडीओ को एक पत्र भेज कर ईंट भट्ठा व पानी टंकी परिसर में शौचालय निर्माण कराने का आग्रह किया है. बताया है कि अधिकांश ईंट भट्ठा पर शौचालय के अभाव में मजदूरी करने वाले महिला-पुरुष व उनके बच्चे खुले स्थानों पर शौच करते हैं.
शुद्ध पेयजल व गंदगी के चलते उन मजदूर के बच्चे पोलियो ग्रस्त हो जाते हैं. लिहाजा प्रत्येक ईंट भट्ठा परिसर में शौचालय व पानी टंकी की जरूरत है. बताया कि लगातार पोलियो अभियान चलाये से जिले में एक भी पोलियो का मरीज नहीं है. इस स्थिति को बरकरार रखने के लिए सभी ईंट भट्ठा पर शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य है.