शिवहर में दीवार गिरने से दब कर बच्ची की मौत
शिवहर : भूकंप के दौरान प्रखंड क्षेत्र के वृंदावन गांव के अजय सिंह का घर गिर गया, जिसमें दब कर उनकी नौ वर्षीया पुत्री अंजलि कुमारी की मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी कविता देवी व मां गायत्री देवी जख्मी हो गये. इसकी पुष्टि डीएम ने की है. वहीं नगर के जीरो माइल चौक स्थित […]
शिवहर : भूकंप के दौरान प्रखंड क्षेत्र के वृंदावन गांव के अजय सिंह का घर गिर गया, जिसमें दब कर उनकी नौ वर्षीया पुत्री अंजलि कुमारी की मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी कविता देवी व मां गायत्री देवी जख्मी हो गये. इसकी पुष्टि डीएम ने की है. वहीं नगर के जीरो माइल चौक स्थित आर्यन इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गेट का सीसा टूट गया.
अस्पताल हो गया खाली
भूकंप के बार-बार के झटके के बाद सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड में भरती मरीजों को उनके परिजन बाहर लेकर निकल गये. देखते हीं देखते पूरा अस्पताल खाली हो गया.
मसजिद का मीनार टूटा
पिपराही प्रखंड के गढ़वा मसजिद का मीनार टूट कर गिर गया. वहीं गरहिया के मसजिद के मिनार में दरार आ गया. पुरनहिया प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में दरार आ गया. डुमरी कटसरी प्रखंड के भलुआहीं के राधेश्याम सिंह, नंदकिशोर सिंह व ममता सिंह के घर में दरार पड़ गया.
हर्ट अटैक से मौत
पुरनहिया. प्रखंड के आशोपुर के कमल राय की हर्ट अटैक से मौत हो गयी. बीडीओ एके अंसारी ने मृतक का जायजा लिया. पुरनहिया के लाल मोहम्मद व बराहीं मोहन के रामचंद्र महतो का घर गिर गया. बीडीओ ने बताया कि मृतक कमल के परिजन को चार लाख का चेक दिया जायेगा.
कहते हैं डीएम
डीएम ने बताया कि सभी अधिकारियों व जनता को पूर्व में हीं 25 व 26 अप्रैल को सतर्क रहने को कहा गया था. स्वास्थ्य विभाग को घायलों की चिकित्सा के प्रति गंभीर रहने को कहा गया है.
कहते हैं एसपी
एसपी शिव कुमार झा ने बताया कि घटना पर नजर रखी जा रही है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को वायरलेस सेट उपलब्ध करा दिया गया है.