हत्या के पीछे लेन-देन का मामला
शिवहर : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को मृतक विक्की के परिजनों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर हत्या अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि ब्रजेश सिंह ने मृतक के पिता से दुकान खोलने के लिए पैसा लिया था. जिसे मांगने पर उक्त घटना को अंजाम दिया, जबकि […]
शिवहर : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को मृतक विक्की के परिजनों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर हत्या अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि ब्रजेश सिंह ने मृतक के पिता से दुकान खोलने के लिए पैसा लिया था. जिसे मांगने पर उक्त घटना को अंजाम दिया, जबकि नगर उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी राजनीतिक विरोधी थे.
एक षड्यंत्र के तहत उन्होंने घटना को अंजाम दिया था. आवेदन के अनुसार विक्की को 9 गोली मारी गयी थी. परिजनों ने मोदी को जानकारी दी कि एसपी ने दो दिनों में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.