Loading election data...

प्राण-प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा आज

शिवहर : नगर के पछियारी पोखर ब्लॉक रोड स्थित श्रीराम जानकी मठ में एक मई को बनारस से लाये गये श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व गणोश जी की मूर्ति में प्राण-प्रतिष्ठा स्थापित करने का कार्यक्रम है. इसको लेकर पूजा समिति द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है. मठ सज-धज कर तैयार है. समिति के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 12:12 AM

शिवहर : नगर के पछियारी पोखर ब्लॉक रोड स्थित श्रीराम जानकी मठ में एक मई को बनारस से लाये गये श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व गणोश जी की मूर्ति में प्राण-प्रतिष्ठा स्थापित करने का कार्यक्रम है.

इसको लेकर पूजा समिति द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है. मठ सज-धज कर तैयार है. समिति के अध्यक्ष रानी गुप्ता ने बताया कि पूर्वजों द्वारा उक्त मंदिर को हजारों वर्ष पूर्व बनाया गया था. मूर्ति भी स्थापित की गयी थी. नियमित पूजा-पाठ भी होता था, पर सात वर्ष पूर्व मठ से राम जानकी मी अष्ट धातु की मूर्ति चोरी हो गयी. पुलिस प्रशासन के दबिश के चलते मूर्ति तो मिल गयी, पर वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी. पुन: नये ढंग से मूर्ति का निर्माण कराया गया है.

30 अप्रैल को सुबह आठ बजे स्थानीय पोखर से कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाल कर पूजा प्रारंभ होगी. पूजा समिति के टीम लीडर राकेश कुमार, जगत कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, संजीव कुमार व अजय कुमार समेत अन्य ने बताया कि कलश स्थापना के पश्चात मठ के महंत रामेश्वर दास द्वारा मंडप आच्छादन किया जायेगा. 24 घंटे राम धुन व अष्टयाम के बाद एक मई को मूर्ति में प्राण-प्रतिष्ठा दिया जायेगा. मौके पर पूजा समिति के संरक्षक योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, शंभु गुप्ता, राम रेखा प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र पांडेय, नथुनी चौधरी, डॉ उमेश चंद्र, सचिव राजेश राजू, राधाकांत गुप्ता मौजूद थे.

यज्ञ में शामिल हुए श्रद्धालु

शिवहर : मां अंबे पूजा समिति के तत्वावधान में गत 19 अप्रैल से नगर के गौरी शंकर मंदिर परिसर में शत चंडी महायज्ञ किया जा रहा है. संत रामलखन दास त्यागी जी महाराज व कृष्णनंदन जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना के साथ हवन यज्ञ कराया गया.

इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. दूसरी ओर लगातार चल रहे सीताराम नाम धुन से रसीदपुर व लक्ष्मीपुर समेत समीप के दर्जनों गांव भक्तिमय बना हुआ है. मौके पर महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सत्य नारायण साह, सचिव राज कुमार साह, वासुदेव प्रसाद व धड़ीछन साह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version