हिस्ट्रीशीटर है छोटू चौधरी : एसपी
शिवहर : वाहन चेकिंग के दौरान श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के नया गांव के पकड़े गये छोटू चौधरी उर्फ उदय शंकर चौधरी का अपराध से पुराना रिश्ता रहा है. एसपी शिव कुमार झा ने छोटू को हिस्ट्री सीटर बताया है. कहा कि यह हत्या व लूट समेत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. […]
शिवहर : वाहन चेकिंग के दौरान श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के नया गांव के पकड़े गये छोटू चौधरी उर्फ उदय शंकर चौधरी का अपराध से पुराना रिश्ता रहा है. एसपी शिव कुमार झा ने छोटू को हिस्ट्री सीटर बताया है. कहा कि यह हत्या व लूट समेत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. यह एक संगठित गिरोह का सदस्य है.
हत्या मामले में तलाश
एसपी श्री झा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नया गांव निवासी शत्रुघ्न राय की हत्या के मामले में छोटू की तलाश थी. इसके खिलाफ कोर्ट से कुर्की-जब्ती वारंट निर्गत है. इसके खिलाफ सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत 198/02 दर्ज है. छोटू के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. बता दें कि वाहन चेकिंग के दौरान छोटू को पकड़ने के साथ हीं पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल व छह जिंदा कारतूस बरामद किया था.
आजाद हिंद फौज रंगदारी नहीं मांगता
मुजफ्फरपुर : आजाद हिंद फौज के प्रवक्ता आर के सिंह ने प्रभात खबर में फोन कर बताया कि शिवहर के सुंदरपुर पुल निर्माण कंपनी से फौज ने रंगदारी नहीं मांगी थी.फौज जो काम करता है कि उसकी जिम्मेवारी अपने ऊपर लेता है.फौज उसी से रंगदारी मांगता है, जो माओवादियों को पैसा देते हैं. यह फौज को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.