Loading election data...

शिवहर में दवा व्यवसायी की हत्या

शिवहर : नगर के ब्लॉक रोड में शनिवार की शाम करीब पांच बजे अपराधियों ने दवा व्यवसायी मृत्युंजय कुमार को गोलियों से भून दिया. श्री कुमार बजरंग मेडिकल हॉल स्थित अपनी दुकान में बैठे थे. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. बताया जाता है कि अपराधी बाइक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:46 AM
शिवहर : नगर के ब्लॉक रोड में शनिवार की शाम करीब पांच बजे अपराधियों ने दवा व्यवसायी मृत्युंजय कुमार को गोलियों से भून दिया. श्री कुमार बजरंग मेडिकल हॉल स्थित अपनी दुकान में बैठे थे.
सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. बताया जाता है कि अपराधी बाइक पर सवार थे, जो घटना को अंजाम देने के बाद पश्चिम दिशा की ओर निकल भागे. इसके पूर्व गोली से लहूलुहान व्यवसायी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृत दवा व्यवसायी तरियानी थाना के दुम्मा हिरौता गांव के रहनेवाले थे. प्रथमदृष्टया रंगदारी को लेकर हत्या को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.
बताया जाता है कि बाइक पर सवार अपराधी ग्राहक के भेष में आये थे. दुकानदार को दवा देने के लिए कहा. मृत्युंजय दवा देने के लिए जैसे ही खड़ा हुआ, दनादन गोली चला दी. व्यवसायी की हत्या से शहर में सनसनी फैल गयी है. विगत 10 दिनों के अंदर शहर में हत्या की यह दूसरी घटना है.
21 अप्रैल को अपराधियों ने वार्ड संख्या-एक निवासी विक्की कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. उधर एसपी शिव कुमार झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हत्या के बाद नगर के तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के शटर गिर गये. सदर अस्पताल में व्यवसायियों की भीड़ उमड़ी है. जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष राधा कांत गुप्ता एवं सचिव नवल किशोर चौधरी ने बताया है कि हत्या के लिए प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से जिम्मेवार है.
रविवार से शहर के तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठान अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा. संघ ने वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एसपी एवं थानाध्यक्ष के तबादले की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version