19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान पर होगी कार्रवाई

नानपुरः प्रखंड प्रमुख रिंकू कुमारी ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर गड़बड़ी पकड़ी है. बीडीओ व बीइओ को पत्र भेज प्रधान शिक्षक व एमडीएम संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. गड़बड़ी को लेकर वह डीएम से भी मिलने की बात कही है. निरीक्षण के बाद प्रमुख ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, पंडौल […]

नानपुरः प्रखंड प्रमुख रिंकू कुमारी ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर गड़बड़ी पकड़ी है. बीडीओ व बीइओ को पत्र भेज प्रधान शिक्षक व एमडीएम संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. गड़बड़ी को लेकर वह डीएम से भी मिलने की बात कही है. निरीक्षण के बाद प्रमुख ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, पंडौल में भवन निर्माण को वर्ष 08 में ही करीब 8 लाख रुपये की निकासी की गयी.

निर्माण कार्य अब तक अधूरा है. प्राथमिक विद्यालय, चिकना टोल में 4 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. मध्य विद्यालय भदियन की प्रधान शिक्षिका सीमा कुमारी ने प्रमुख को बताया कि एमडीएम संवेदक द्वारा 40 बोरा चावल दिया गया, पर पावती रसीद पर 46 बोरा लिखवाया गया. मवि डोरपुर के प्रधान चंद्रशेखर पंडित, ठिकहा के इस्तेयाक अहमद, मवि मझौर की बेबी कुमारी, मवि बाथ असली व मवि मेदनीपुर समेत अन्य स्कूलों के प्रधान शिक्षकों ने प्रमुख को बताया कि बोरा में निर्धारित मात्र से कम चावल रहता हैं. बोरा 38-40 किलो चावल रहता है, जबकि रहना चाहिए 50 किलो.

प्रमुख ने बताया कि बार-बार की मांग के बावजूद संवेदक द्वारा चावल का वितरण पंजी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. उन्हें शंका है कि संवेदक ने बच्चों की हकमारी कर चावल कालाबाजार मे बेच डाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें