11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में निकाला बाइक जुलूस

शिवहर :दवा व्यवसायी मृत्युंजय कुमार की हत्या के विरोध में व्यवसायियों ने सोमवार को मोटर साइकिल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, प्रशासन विरोधी नारे लगाये. घटना के तीसरे दिन भी नगर के सारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जिससे करीब 20 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान लगाया गया है.व्यवसायियों ने […]

शिवहर :दवा व्यवसायी मृत्युंजय कुमार की हत्या के विरोध में व्यवसायियों ने सोमवार को मोटर साइकिल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, प्रशासन विरोधी नारे लगाये. घटना के तीसरे दिन भी नगर के सारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जिससे करीब 20 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान लगाया गया है.व्यवसायियों ने सिनेमा हॉल से जीरोमाइल चौक , पिपराही रोड आदि मुख्य पथों पर बाइक जुलूस निकाला
शिवहर अपराध मुक्त बने
जुलूस के दौरान व्यवसायी अपराधी को गिरफ्तार करने, एसपी का तबादला करने व अपराध मुक्त शिवहर बनाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारी को नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सुजीत कुमार समझाने- बुझाने में लगे रहे.
इधर, नगर में विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की सभी चौक- चौराहों पर तैनाती की गयी है. जिले में बंद के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से नगर में लोगों का आना जाना बंद रहा. जीवन रक्षक दवा के लिए लोग भटकते नजर आये. पेट्रौल पंप बंद रहा. वहीं एचपी गैस एजेंसी को भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिया.
दोपहर बाद बैंक हो गये बंद
हाफ टाइम के बाद जिले में स्थापित सभी बैंक बंद पाये गये. विगत दो दिनों की बंदी से आम आदमी हलकान है, जबकि व्यवसायियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. इधर, विभिन्न पथों में वाहनों का परिचालन जारी रहा. जुलूस में रामाकांत गुप्ता,धनंजय कुमार गुप्ता, दीनबंधु गुप्ता, मुकेश कुमार चौधरी, नवल किशोर चौधरी समेत दर्जनों व्यवसायी शामिल थे.
वहीं जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ट के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद साह ने एसपी के तबादले की मांग सरकार से की है. इधर व्यवसायियों एवं लोगों ने शाम को मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया एवं कैंडिल मार्च भी निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें